Jaisalmer : जैसलमेर में फर्जी आरएएस अधिकारी बनकर घूम रहे युवक को जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने पकड़ लिया था. इसके बाद युवक हरजीत सिंह को कोर्ट ने 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया. अब पुलिस इस मामले में लगातार युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि युवक हरजीत सिंह वीआईपी ट्रीटमेंट लेने और अपने साथ के लोगों पर रोब जमाने के लिए फर्जी आरएएस अधिकारी बनकर घूमता था. इसके लिए वह लाल बत्ती लगी गाड़ी और फर्जी आईडी कार्ड भी रखता था.
युवक पर इस वजह से पुलिस को हुआ शक
हरजीत सिंह की गाड़ी के आगे-पीछे लाल रेडियम से स्टेट मोटर विभाग, राजस्थान सरकार लिखा हुआ था. गाड़ी के अन्दर बैठे व्यक्ति से जब पुलिस ने नाम-पता पूछा तो अपना नाम हरजीत सिंह पुत्र करतार सिंह, निवासी अजमेर बताया. ज्यादा पूछताछ करने पर उसने अपने जेब में से एक परिचय पत्र निकालकर बताया कि मैं राजस्थान सरकार के शासन सचिवालय जयपुर में राजस्थान प्रशासनिक सेवा का अधिकारी हूं. मगर उसकी गाड़ी अजमेर नंबर की है जबकि मोटर वाहन विभाग की ज्यादातर गाड़ियां जयपुर नंबर की ही है. ऐसे में उस पर शक हुआ और वह एसपी सुधीर चौधरी के हत्थे चढ़ गया.
