Jaisalmer : ट्यूबवेल पर निकले 5 फीट लंबे कोबरा सांप को देखकर डरे लोग, 20 मिनट में किया गया रेस्क्यू

five Feet Long Cobra Snake Scared People in jaisalmer News
Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर की बमरो की ढाणी में एक ट्यूबवेल पर 5 फीट लंबा कोबरा सांप निकल आया जिसकी वजह से लोग काफी डर गए. इसके बाद स्नेक कैचर हरीश चौधरी को फोन करके बुलाया गया. स्नेक कैचर के पहुंचने के बाद करीब 20 मिनट में सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

स्नेक कैचर हरीश चौधरी ने बताया कि अलसुबह फोन आया कि बरियम खान के ट्यूबवेल पर एक कोबरा सांप निकला है. खेती के काम में जुटे सभी लोग घबरा कर काम छोड़ कर बैठ गए हैं. इसके बाद स्नैक कैचर ने जाकर सांप को रेस्क्यू किया.

सांप को रेस्क्यू करने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

बमरों की ढाणी स्थित बरियम खान के ट्यूबवेल पर निकले कोबरा सांप को हरीश चौधरी ने 20 मिनट में रेस्क्यू कर दिया. इसके बाद सांप को जंगल में छोड़ा गया. सांप को जंगल में छोड़ देने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. क्योंकि जहरीले कोबरा सांप को देखकर सभी लोग दहशत में आ गए थे.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स