Jaisalmer : महेश्वरी हॉस्पिटल में शनिवार को लगेगा फ्री कैंप, घुटने-जोड़ों के दर्द का किया जाएगा इलाज

Picture of thebawal

thebawal

जैसलमेर (Jaisalmer) के यूनियन सर्कल के पास स्थित महेशवरी हॉस्पिटल में शनिवार को निःशुल्क ऑर्थोपेडिक निदान कैंप का आयोजन होने जा रहा है. इस अवसर पर शिविर में जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. विक्रम शाह और उनकी टीम अत्याधुनिक मशीनों से जांच कर निशुल्क परामर्श और दवाईयां देंगी.

आपका बता दें, इस निशुल्क कैंप का आयोजन अहमदाबाद के कृष्णा शैल्बी हॉस्पिटल और जैसलमेर के महेश्वरी हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से 16 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस शिविर में सीढ़ियां चढ़ने-उतरने में परेशानी, चलने में कठिनाई, घुटनों और जोड़ों का दर्द के साथ अन्य संबंधित समस्याओं का निशुल्क परामर्श और दवाईयां दी जाएगी.

इस निःशुल्क ऑर्थोपेडिक निदान कैंप में मशहूर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. विक्रम शाह की टीम में डॉ. अंकुर महिंदू, डॉ. दिनेश सोनी और डॉ. रोहित पंवार भी अपनी सेवाऐं देंगे. मरीज पूर्व रजिस्ट्रेशन के लिए इस 9574762555, 6359853360, 7069001001 नम्बर पर कॉल कर अपना नाम लिखवा सकते हैं. इसके साथ ही मरीजों को अपनी पुरानी रिपोर्ट साथ लेकर आने को कहा गया है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स