Kota : गैंगस्टर शिवराज सिंह हाडा गिरफ्तार, मंदिर की जमीन पर कब्जे की धमकी का मामला

Picture of thebawal

thebawal

Kota : कोटा शहर में एक बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर शिवराज सिंह हाडा को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के खेड़ली फाटक इलाके में की गई, जहां शिवराज को उसके घर से पकड़ा गया. इस ऑपरेशन में पांच थानों की पुलिस और उच्च अधिकारियों ने मिलकर दबिश दी.

शिवराज पर आरोप है कि वह मंदिर की जमीन को कब्जे में लेने के लिए पुजारी को धमका रहा था. मंदिर के पुजारी विनय गोस्वामी की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कड़ी कार्रवाई की. साथ ही आरोपी के 9 साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

शिवराज पर पहले से दर्ज हैं 24 आपराधिक मामले

पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने जानकारी दी कि फरियादी द्वारा दी गई शिकायत में उल्लेख किया गया कि अर्जुनपुरा इलाके में स्थित महाप्रभु जी के मंदिर की जमीन को कब्जे में लेने की नीयत से शिवराज सिंह ने पुजारी को धमकाया. पुजारी के अनुसार, आरोपी अपने हथियारबंद साथियों के साथ आया और 13 बीघा अर्जुनपुरा और 12 बीघा नयानोहरा की जमीनों को लेकर दवाब बनाता रहा. शिवराज सिंह हाडा के खिलाफ पहले से ही 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तैयारी के साथ की गई थी ताकि आरोपी भाग न सके. आरोपी के घर से उसे दबोचने के बाद पूछताछ के लिए थाने लाया गया और साथ ही उसके 8 से 9 सहयोगियों को भी डिटेन किया गया है. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं और भी ऐसे मामलों में शिवराज सिंह की भूमिका रही है या नहीं.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स