Gold Rate Today : ऑल टाइम हाई पर पहुंची सोने की कीमतें, 10 ग्राम की कीमत ₹80,430

Picture of thebawal

thebawal

Gold Rate Today : सोना के भाव अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 391 रुपए बढ़कर 80,430 रुपए हो गया है. इससे पहले गुरुवार को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 80,039 था. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी आज उछाल आया है.

चांदी का भाव 632 रुपए बढ़कर 91,265 रुपए प्रति किलो हो गया है. इससे पहले चांदी का भाव 90,633 रुपए प्रति किलो था. चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड किया था. उस दिन चांदी का भाव 99,151 रुपए प्रति किलो था.

24 दिन में ₹4,268 महंगा हुआ सोना

31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 76,162 रुपए था जो महज 24 दिन में 4,268 रुपए बढ़कर 80,430 रुपए पर पहुंच गया. दरअसल, ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से वैश्विक परिस्थितियां बदली हैं जिसकी वजह से सोने का भाव बढ़ गया है. अमेरिका ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की थी जिसकी वजह से डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो गया है. इसलिए महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स