Gorakhpur सांसद रवि किशन ने की केंद्र से फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाने की मांग

Gorakhpur MP Ravi Kishan demands installation of floating solar panels from the Center
Picture of thebawal

thebawal

Gorakhpur : गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने केंद्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाने की मांग की है. इसे गोरखपुर क्षेत्र में ऊर्जा उत्पादन के आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नई पहल के तौर पर देखा जा रहा है.

फ्लोटिंग सोलर पैनल की मांग सनौली-नेपाल मार्ग के पास स्थित लगभग 1,000 एकड़ क्षेत्र में फैले चिलुआ ताल, गोरखपुर और संत कबीर नगर जनपद के बीच स्थित 2,894 हेक्टेयर क्षेत्र में बिखरी बखीरा झील और गोरखपुर महानगर के अंदर स्थित 579 एकड़ में फैले रामगढ़ ताल के लिए की गई है.

बिजली उत्पादन की लागत में आएगी कमी

सांसद रवि किशन ने बताया कि फ्लोटिंग सोलर पैनल से बिजली उत्पादन की लागत में कमी आएगी. क्योंकि सौर ऊर्जा, ताप ऊर्जा की तुलना में कहीं अधिक किफायती है. इससे राज्य सरकार के खजाने में भी बचत होगी और आम जनता को सस्ती बिजली की सुविधा मिलेगी. साथ ही, इस परियोजना से गोरखपुर क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स