Jaisalmer : तेज गर्मी को देखते हुए बदला गया स्कूलों का समय, 16 मई तक लागू रहेगा आदेश

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर जिले में बढ़ती गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव किया है. अब जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई का समय सुबह 7:30 बजे से 11:00 बजे तक कर दिया गया है. बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि वे दोपहर की भीषण गर्मी से बच सकें.

पहले निजी स्कूलों में कक्षाएं दोपहर 1:30 बजे तक चलती थीं, लेकिन अब 11 बजे के बाद बच्चों की छुट्टी अनिवार्य कर दी गई है. आदेश के अनुसार, 16 मई तक यह व्यवस्था जारी रहेगी. इस निर्णय से बच्चों को गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद है.

हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट

इन दिनों जैसलमेर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस भयावह गर्मी को देखते हुए राज्य के शिक्षा विभाग जयपुर और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने पहले ही निर्देश जारी किए थे कि स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर स्कूलों के समय में बदलाव कर सकता है. जिला शिक्षा अधिकारी, जैसलमेर और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर प्रताप सिंह ने यह आदेश जारी किया.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स