Jaisalmer : वर्ल्ड हेरिटेज डे पर शहर में 2 दिन तक पहली बार होंगे अनूठे कार्यक्रम

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : राजस्थान के जैसलमेर में 17 और 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन आयोजनों से न केवल जैसलमेर की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि युवाओं में सांस्कृतिक जागरूकता भी पैदा होगी. इस बार की थीम “धरोहर, संस्कृति और संरक्षण एक साझा जिम्मेदारी” है.

आयोजन की संयोजक आर्किटेक्ट रिया बिस्सा ने बताया कि यह पहली बार है जब इस तरह की व्यापक गतिविधियों के ज़रिए धरोहर संरक्षण के संदेश को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत 17 अप्रैल को गड़ीसर झील पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता से होगी, जिसमें कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों को तीन श्रेणियों में बांटकर भाग लेने का अवसर दिया जाएगा. यह प्रतियोगिता शाम 6 बजे से 8 बजे तक चलेगी.

हेरिटेज वॉक का होगा आयोजन

दूसरे दिन 18 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे एक विशेष हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत सोनार किले से होगी. यह वॉक गोपा चौक, सदर बाजार और नथमल की हवेली से होते हुए पटवों की हवेली पर समाप्त होगी. हेरिटेज वॉक के दौरान प्रतिभागी जैसलमेर की ऐतिहासिक गलियों और हवेलियों की वास्तुकला व विरासत के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. वॉक के समापन पर पटवों की हवेली में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों की चित्रकला प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके बाद सुबह 9 से 11 बजे के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स