Jaipur Airport : देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स की लिस्ट में जयपुर एयरपोर्ट भी शामिल हो गया है. जयपुर एयरपोर्ट को इस लिस्ट में 10वां स्थान मिला है. यहां से रोज 72 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट अभी भी नंबर 1 पर बना हुआ है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी रैंकिंग में कोलकाता, चेन्नई देश के टॉप 4 एयरपोर्ट से बाहर हो गए हैं. दिल्ली देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में नंबर 1 पर काबिज है. दिल्ली से हर रोज औसतन 670 फ्लाइट्स का डिपार्चर हो रहा है. 470 फ्लाइट्स के डिपार्चर के साथ मुंबई दूसरे नंबर पर काबिज है.
बेंगलुरु से रोज 375 फ्लाइट्स का होता है संचालन
बेंगलुरु से 375, हैदराबाद से 296, चेन्नई से 232 और कोलकाता से 210 फ्लाइट्स का रोज डिपार्चर हो रहा है. जयपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 72 फ्लाइट्स का अराइवल और डिपार्चर हो रहा है. ऐसे में आने वाले टूरिस्ट सीजन में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में और ज्यादा सुधार होने की संभावना है.
