Jaipur : पूर्व पार्षद बृजेन्द्र सिंह ने जयपुर में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को हाल ही में प्रकाशित “मरूभूमि के मसीहा स्वतंत्रता सैनानी श्री आत्माराम गर्ग” पुस्तक भेंट की है. यह पुस्तक स्वतंत्रता सैनानी स्व. आत्माराम गर्ग के द्वारा जैसलमेर में किए गए स्वतंत्रता के संघर्ष और उनके विचारों को प्रस्तुत करती है. गौरतलब है कि बृजेंद्र सिंह स्वतंत्रता सेनानी स्व. आत्माराम गर्ग के पौत्र हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गर्ग परिवार के इस साहित्यिक योगदान और समाज सेवा करने वाले कार्यों की सराहना की. उन्होंने स्व. आत्माराम गर्ग शिक्षण एवं सेवा संस्थान जैसलमेर के भविष्य के कार्यों के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सैनानी गर्ग की जीवनी पर आधारित पुस्तक न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी.
पूर्व सीएम ने गर्ग के साथ बिताए लम्हों को किया याद
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने स्व. आत्माराम गर्ग के साथ बिताए लम्हों को याद किया और विपरीत परिस्थितियों में किए गए उनके संघर्ष को सलाम किया. उन्होंने पुस्तक के लेखक ओम प्रकाश भाटिया व कविता सुरेन्द्र गर्ग को बधाई देते हुए कहा कि लेखकों ने काफी साक्ष्य जुटा कर इस पुस्तक को प्रकाशित कर समाज की युवा पीढ़ी को जागृत करने का सराहनीय काम किया है. ये पुस्तक एक बार फिर से समाज के विभिन्न पहलुओं पर उनके दृष्टिकोण को सामने लाती है. इससे राजस्थान और देश की युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानी के संघर्षों व बलिदानों की जानकारी मिलेगी.
