Jaipur : यूट्यूबर एल्विश यादव पर जयपुर में एक और मुकदमा दर्ज होने वाला है. जयपुर विजिट के दौरान एल्विश का एक वीडियो सामने आया था जिसमें पुलिस एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही है. हालांकि, जयपुर पुलिस कमीश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एल्विश को एस्कॉर्ट देने से इनकार किया है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि हमने किसी को कोई एस्कॉर्ट नहीं दी है. यह पुराना वीडियो होगा. अभी कोई सुरक्षा या एस्कॉर्ट नहीं दी गई. अगर कोई इस तरह से वीडियो एडिट करके डाल रहा है तो उसके खिलाफ जांच कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
एल्विश यादव का एस्कॉर्ट के साथ वीडियो सामने आया था
एल्विश यादव सांभर में अपने नए गाने की शूटिंग के लिए 8 फरवरी को जयपुर आए थे और उस दौरान उसने व्लॉग्स वीडियो शूट किए. इसमें जयपुर पुलिस की चेतक को होटल तक एस्कॉर्ट करते देखा गया था. यह वीडियो खुद एल्विश की गाड़ी के अंदर से शूट किया गया. इस पर जब विवाद बढ़ा तो अब जाकर जयपुर पुलिस ने मामले पर सफाई दी है.
