Jaisalmer : जैसलमेर की फलेड़ी ग्राम पंचायत में पोस्टेड एएनएम सुभिता मीणा पर मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने और इलाज के बदले पैसे लेने का आरोप लगा है. इस संबंध में सरपंच नूर मोहम्मद ने जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और सीएमएचओ को ज्ञापन देते हुए एएनएम का ट्रांसफर करने की मांग की है.
फलेड़ी के सरपंच नूर मोहम्मद का आरोप है कि एएनएम सुभिता मीणा अपनी मनमानी पर उतारू है. जब मरीज उसके पास इलाज के लिए जाते हैं तो वह झगड़ा करने लगती है. इसके साथ ही आरोप यह भी है कि एएनएम सुभिता मीणा को मिले सरकारी क्वार्टर में अवैध रूप से ट्रैक्टर, थ्रेसर, गायें, बकरियां और मुर्गियां रखी हुई है जिससे मरीजों को बैठने के लिए जगह तक नहीं मिलती.
डिलीवरी के लिए पैसे मांगने का आरोप
एएनएम पर आरोप है कि वह महिलाओं की डिलीवरी के लिए 8 से 9 हजार रुपये तक लेती है और जो पैसा देने से मना कर देते हैं उन्हें शहर जाने के लिए विवश करती है. कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि एएनएम सुभिता मीणा 2009 से एक ही जगह पर पोस्टेड है और वह अक्सर कहती है कि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है. किसी में दम है तो उसका ट्रांसफर करवाकर दिखाएं.
