Jaisalmer : बर्ड फ्लू ने बढ़ाई दहशत, कुरजां के बाद अब गिद्ध भी मरा हुआ मिला

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर में कुरजां के बाद अब गिद्ध और कोयल की भी मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि बर्ड फ्लू कुरजां के बाद अब अन्य पक्षियों में भी फैल रहा है. अब तक 32 कुरजां की मौत हो चुकी है.

जैसलमेर के देगराय इलाके में ही दो गिद्ध और एक कोयल का शव भी मिला है. इनके सैंपल लेकर भोपाल की लैब में भिजवाए गए हैं. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही गिद्ध और कोयल की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

क्या होता है बर्ड फ्लू?

बर्ड फ्लू इन्फ्लूएंजा वायरस से होने वाला संक्रमण है. यह आमतौर पर पक्षियों और जानवरों में फैलता है. कई बार यह जानवरों के जरिए इंसानों तक भी पहुंच जाता है. कई बार यह संक्रमण जानवरों के जरिए इंसानों में भी फैल सकता है. बर्ड फ्लू के कई वेरिएंट काफी घातक होते हैं. इनमें से ज्यादातर एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस इंसानों को संक्रमित नहीं करते हैं. हालांकि A (H5N1) और A (H7N9) से इंसानों के संक्रमित होने का खतरा रहता है.

बर्ड फ्लू कैसे फैलता है?

बर्ड फ्लू पक्षियों में पाए जाने वाले इन्फ्लूएंजा वायरस के जरिए फैलता है. अभी तक इंसानों में इसके एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने के मामले सामने नहीं आए हैं. फिर भी एक्सपर्ट को डर है कि कोई ऐसा म्यूटेंट सामने आ सकता है जो इंसानों से इंसानों में फैल सकता है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स