Jaisalmer : निदेशालय के निर्देशानुसार, सीमा गृह रक्षा दल और गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में गृह रक्षा स्थापना दिवस आयोजित किया जा रहा है. इसके क्रम में 4 दिसंबर 2024 को सम रोड पर स्थित बोर्डर होमगार्ड्स परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया.
इस ब्लड डोनेशन कैंप में सीमा और शहरी गृह रक्षा जवानों ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें कुल 21 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया.
कंपनी कमांडर रघुनाथ सिंह और शिव सिंह रहे उपस्थित
बोर्डर होमगार्ड्स परिसर में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में प्रदीप कुमार गण समादेष्टा ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर रघुनाथ सिंह कंपनी कमांडर और शिव सिंह कंपनी कमांडर उपस्थित रहे.
