Jaisalmer : राजस्थान के जैसलमेर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां देवीकोट से सांगड की ओर जा रहे रास्ते पर वाहन ने ऊंट को टक्कर मार दी. इससे ऊंट बुरी तरह घायल हो गया और सड़क पर खून बहने लगा. इस हादसे में ऊंट की दर्दनाक मौत हो गई.
वाहन चालक प्रकाशदान सांगड निवासी से बताया कि हम अपने वाहन से देवीकोट से सांगड की ओर जा रहे थे. टोल नाके से आगे निकलते ही घने कोहरे के कारण एकाएक यह हादसा हो गया.
वाहन भी हुआ क्षतिग्रस्त
जैसे ही वाहन की टक्कर ऊंट से हुई तो वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही इस हादसे में वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
