Jaisalmer : जैसलमेर में निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था मिलने पर सीएमएचओ ने तीन प्राइवेट लैब पर बड़ा एक्शन लिया है. रजिस्ट्रेशन पेपर और लैब तकनीशियन नहीं मिलने पर सीएमएचओ ने 3 अवैध प्राइवेट लैब को सीज कर दिया है.
जैसलमेर सीएमएचओ डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल ने जिला मुख्यालय पर स्थित निजी लैब का निरीक्षण किया था. उन्होंने सीज किए गए सभी लैब को 7 जनवरी तक रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण जैसलमेर के सामने दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया है.
इंजेक्शन लगाने से 3 साल की बच्ची की हो गई थी मौत
गौरतलब है कि हाल ही में एक मेडिकल शॉप पर एक 3 साल की बच्ची के इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में आ गया है. सीएमएचओ डॉ. पालीवाल ने बताया कि जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण जैसलमेर द्वारा इस प्रकरण में आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण कार्रवाई के दौरान डीपीसी विक्रमसिंह चंपावत भी मौजूद रहे.
