Jaisalmer : कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत रामदेवरा में रात्रि चौपाल आयोजित कर आमजन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन की शिकायतों के निस्तारण को लेकर बहुत गंभीर है. इसलिए आमजन अपनी शिकायतों को उचित मंच पर रखें एवं निस्तारण में प्रशासन का यथा आवश्यक सहयोग करें.

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने जिले में पड़ रही भीषण गर्मी एवं हीट वेव को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ बेहतर ढंग से कार्य करने एवं अलर्ट मोड पर रहने के आवश्यक-दिशा निर्देश भी दिए. रात्रि चौपाल में रामदेवरा एवं आस-पास से आए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से पानी व बिजली की आपूर्ति, सड़क निर्माण कार्यों, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा के पात्र एवं अपात्र परिवारों के नाम जुड़वाने एवं हटवाने, तारबंदी, अवैध मार्ग, अतिक्रमण और अवैध कब्जे से संबंधित समस्याओं का समधान करवाने की अपील की.

जिला कलेक्टर ने मौके पर ही दिए अधिकारियों को निर्देश

जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही उचित एवं नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित रहे. जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने आमजन से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखें ताकि समस्याओं का त्वरित गति से समाधान किया जा सकें. साथ ही उन्होंने आमजन से भीषण गर्मी को मध्यनजर रखते हुए बेवजह घरों से बाहर न निकलने एवं आवश्यकता होने पर ही पर्याप्त सुरक्षा उपायों एवं गाइडलाइन की पालना करते हुए बाहर निकलने की बात कही.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स