Jaisalmer : डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर जैसलमेर शहर ने एक बार फिर सामाजिक समरसता, सम्मान और समानता का संदेश दिया. सोमवार को शहर में बाबा साहेब की स्मृति में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ, जिसने शहर के कोने-कोने को “जय भीम” के नारों से गूंजा दिया. यह शोभायात्रा हनुमान चौराहा से शुरू होकर गांधी चौक, सदर बाजार, गोपा चौक होते हुए गड़ीसर चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क तक पहुंची.
शोभायात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया, जिनमें समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल थे. बाबा साहेब के चित्रों, झांकियों और बैनरों से सजे वाहन लोगों को उनके जीवन संघर्ष और आदर्शों की याद दिला रहे थे. पूरे मार्ग में सामाजिक संगठन, युवा मंडल और विभिन्न संस्थाओं ने पुष्पवर्षा और जल सेवा कर अतिथियों और आमजन का अभिनंदन किया.
विधायक और कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल
शोभायात्रा के अंबेडकर पार्क पहुंचने के बाद समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा साहेब के जीवन, उनके योगदान और उनके विचारों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक व मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुपाराम धनदेव, मुल्तानाराम बारूपाल, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, उप जिला प्रमुख डॉ. भूपेंद्र बारूपाल समेत कई लोग उपस्थित रहे.
