Jaisalmer SPA Centre Raid News: जैसलमेर में मंगलवार को पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा तो ऐसी चौंकाने वाली चीजें सामने आईं कि वहां खड़े लोग देखकर हक्का बक्का रह गए. वहां स्पा सेंटर के नाम पर अवैध देह व्यापार चल रहा था. ये मामला सोनार फोर्ट के पास स्थित रिंग रोड पर संचालित एलएस डेजर्ट स्पा सेंटर का है जहां पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में अवैध देह व्यापार चल रहा है. पुलिस ने जब वहां पर छापा मारा तो नजारा देखकर हैरान रह गई. पुलिस ने स्पा सेंटर की आड में अवैध देह व्यापार चला रहे एक युवक और युवती को तुरंत हिरासत में ले लिया.
जब पुलिस उन्हें पकड़कर बाहर लाई तो लोग यह देखकर हैरान रह गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इस पूरी कार्रवाई को एसटी/एससी सेल के सीओ अमर सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाल प्रेमदान और उनकी टीम ने अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक और युवती से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
