Jaisalmer : स्वतंत्रता सेनानी आत्माराम गर्ग की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर जिले में स्वतंत्रता सेनानी स्व. आत्माराम गर्ग की पुण्यतिथि पर जिले भर में श्रद्धांजलि सभा के आयोजन होंगे. जिला मुख्यालय पर माजीसा मंदिर स्थित गौशाला में सुबह गायों को हरा चारा खिलाया जाएगा.  बाद में जिला कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सुबह 11 बजे होगा.

स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और भारत मां के सपूत स्व. आत्माराम गर्ग का नाम सुनते ही हर किसी के मन में देशभक्ति की भावना जागृत हो जाती है. उन्होंने आजादी की ऐसी अलख जगाई थी, जिसने अंग्रेजों व सामंतशाही की जड़ों को हिला कर रख दिया था.

जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि आत्माराम गर्ग एक समाज सुधारक, भारतीय राष्ट्रवादी, सामंती व्यवस्था के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाले और स्वतंत्रता सेनानी थे एवं महात्मा गांधी के स्वराज के अनुयायी थे. उन्होंने देश की आजादी, स्वतंत्र भारत में अधिकारों की लड़ाई लड़ी तथा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अतिविशिष्ट सेवाएं दीं .

महात्मा गांधी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में लिया था हिस्सा

आत्माराम गर्ग ने कम उम्र में ही महात्मा गांधी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया और आज ही के दिन अपने  प्राण त्याग दिए थे. उनकी वीरता की गाथा देशवासियों के लिए प्रेरणा की स्रोत है. आत्माराम गर्ग का जंग ए आजादी में शौर्यपूर्ण इतिहास रहा है. स्वतंत्रता सेनानी स्व आत्माराम गर्ग ने आजादी का कोई भी आंदोलन चला, उसमें सबसे आगे रहे. हालांकि आज वे हमारे बीच नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी गौरव गाथा आमजन के हृदय पटल पर अंकित है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स