Jaisalmer : जैसलमेर की सम थाना पुलिस ने पवन ऊर्जा संयंत्रों से चोरी हुए सामान को खरीदने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी गुरुवार को हुई. चोरों ने दुजासर सरहद में विंड वर्ल्ड कम्पनी के पवन उर्जा संयंत्र से अगस्त महीने में लोकेशन नम्बर 2109 पर तांबे के बटे, केबल और अन्य सामान की चोरी की थी. फिर उस सामान को बबर मगरा निवासी कमलेश राजोरीया (25) को बेचा था.
सम थाना पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी जिसके बाद कमलेश को पकड़ लिया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. अब सम थाना पुलिस चोरों की तलाश करने में जुट गई है.
सिक्योरिटी गार्ड ने दर्ज करवाई थी चोरी की शिकायत
सम थाना एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि 3 सितंबर 2024 को महेन्द्र सिंह नामक सिक्योरिटी गार्ड ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने बताया थाा कि दुजासर सरहद में विंड वर्ल्ड कम्पनी के पवन उर्जा संयंत्र से चोरी हुई है. पवन उर्जा संयंत्रों से चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार सम थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद चोरी का माल खरीदने वाले कमलेश राजोरिया पुत्र किशोर राजोरिया, निवासी बबर मगरा, जैसलमेर को गिरफ्तार कर लिया गया.
