Jaisalmer : जैसलमेर जिले के फलसूंड इलाके में एक युवक के अपहरण और मारपीट के मामले में किडनैपर्स की गिरफ्तारी नहीं होने पर जांगिड़ समाज भड़क गया है. जांगिड़ समाज के लोगों ने इस संबंध में शुक्रवार को एसपी सुधीर चौधरी को ज्ञापन दिया. उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर किडनैपर्स 3 दिन में गिरफ्तार नहीं हुए तो आंदोलन किया जाएगा.
ज्ञापन देने आए जांगिड़ समाज के मनोहर सुथान ने बताया कि 29 जनवरी को हेमावास गांव में उसके घर के बाहर से किडनैप कर युवक के साथ मारपीट की गई. अपहरण करने के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता फरार हैं और पुलिस उनको अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
3 दिन का दिया अल्टीमेटम
युवक के साथ मारपीट का मुकदमा फलसूंड थाने में दर्ज है लेकिन इसके बावजूद पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है. घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी किडनैपर्स की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में रोष है. जांगिड़ समाज के लोगों ने कहा है कि अगर समय रहते आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो उपखंड स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
