Rajasthan : राजस्थान के करौली जिले के कलेक्टर नीलाभ सक्सेना इन दिनों चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वह अपनी कार्यशैली की वजह से नहीं, बल्कि डांट खाने की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल, मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने उन्हें ऑनलाइन मीटिंग के दौरान जमकर फटकार लगाई. यह देखकर कलेक्टर साहब की सारी हेकड़ी निकल गई. आज की इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि भरी मीटिंग में एक जिला कलेक्टर को डांट खानी पड़ी?
मुख्य सचिव सुधांश पंत हाल ही में सवाई माधोपुर के दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सवाई माधोपुर और करौली के जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग ली. इस दौरान करौली के अधिकारियों को भी ऑनलाइन मीटिंग से जोड़ा गया. उस समय करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना अवकाश पर थे. लेकिन उन्हें भी ऑनलाइन मीटिंग से जुड़वाया गया. इस दौरान सीएस सुधांश पंत ने कलेक्टर से पूछा कि आप कहा पर हो? इस पर कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि सर मैं अभी जम्मू-कश्मीर में हूं. बस इतना सुनते ही सीएस सुधांश पंत ने उनको लताड़ लगाना शुरू कर दिया.
पंत ने कहा कि आपने सीएस से ही झूठ बोला और छुट्टी लेकर कश्मीर पहुंच गए. आपने तो जरूरी काम से होम टाउन लखनऊ जाने के लिए छुट्टी ली थी. आप झूठ बोलकर जनता को गर्मी में बेहाल छोड़कर कश्मीर में घूम रहे हो. यदि जिले के लीडर ही इस तरह करेंगे तो अधीनस्थ क्या करेंगे? जनता गर्मी में पानी-बिजली से परेशान हो रही है और आप कश्मीर में छुट्टियां मना रहे हो.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दी थी छुट्टी नहीं लेने की हिदायत
सीएस का कड़ा रुख देखकर कलेक्टर साहब की भी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. दरअसल, राजस्थान में इन दिनों गर्मी के कारण बिजली पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. इस वजह से सीएस सुधांश पंत ने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल करते हुए साफ हिदायत दी थी कि अति आवश्यक होने पर ही वे छुट्टी ले सकेंगे. लेकिन करौली में तो खुद जिला कलेक्टर ही छुट्टी पर चले गए और कश्मीर की ठंडी वादियों का मजा लेने लगे. यह बाद सीएस को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने कलेक्टर को भरी मीटिंग में ही फटकार दिया.
करौली के कलेक्टर पर हो सकता है एक्शन
इस घटना के बाद माना जा रहा है कि नीलाभ सक्सेना पर मुख्य सचिव सुधांशु पंत बड़ा एक्शन ले सकते हैं. मुख्य सचिव की इस फटकार से अधिकारियों में भी स्पष्ट मेसेज गया है कि उन्हें अब अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर और संवेदनशील रहना होगा वरना इसका बुरा अंजाम भुगतना पड़ सकता है. आज की इस खास रिपोर्ट में इतना ही, फिर मिलेंगे किसी नई खबर के साथ, तब तक देखते रहिए द बवाल. शुक्रिया.
