International : ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में दिखा आतंकी पन्नू, बोला- ट्रंप की टीम ने बुलाया

Picture of thebawal

thebawal

International : डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10:30 बजे अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इस शपथग्रहण समारोह में देश-दुनिया के कई मेहमानों ने शिरकत की. इसमें मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के भी शामिल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पन्नू को शपथ ग्रहण के लिए नहीं बुलाया गया था, बल्कि वह टिकट खरीदकर इसमें गया था. वहीं दूसरी तरफ पन्नू का दावा है कि उसे ट्रम्प की टीम ने बुलाया था.

वीडियो में नजर आ रहा है पन्नू

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ मंच पर मौजूद हैं और मंच के पास ही खालिस्तानी आतंकी पन्नू भी खड़ा है. वीडियो में पन्नू को खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भी देखा जा सकता है.

कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू?

गुरपतवंत सिंह पन्नू मूलरूप से पंजाब के खानकोट का रहने वाला है और अभी अमेरिका में रह रहा है. वह सिख फॉर जस्टिस नाम का संगठन चलाता है. पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा दोनों देशों की नागरिकता है. भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया था. पिछले साल अमेरिका ने आरोप लगाया था कि पूर्व भारतीय अधिकारी ने न्यूयॉर्क में पन्नू की हत्या की साजिश रची थी.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स