Jaisalmer : 15 करोड़ से बनेगी नगरपरिषद की पार्किंग, 320 गाड़ियां एक साथ हो सकेंगी पार्क

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : पर्यटन नगरी जैसलमेर में हर साल सितंबर से जनवरी तक भारी संख्या में सैलानी आते हैं जिससे शहर में यातायात और पार्किंग की समस्या खड़ी हो जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए नगर परिषद शहर के हनुमान चौराहे स्थित महाराणा प्रताप मैदान में एक अत्याधुनिक चार मंजिला पार्किंग भवन बनवा रही है. यह पार्किंग शहर के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगी.

नगर परिषद कमिश्नर लजपाल सिंह के अनुसार, इस पार्किंग प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 15.50 करोड़ रुपए होगी और यह लगभग 9390 स्क्वायर फीट क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है. प्रस्तावित पार्किंग भवन में दो अंडरग्राउंड फ्लोर होंगे, साथ ही ग्राउंड फ्लोर और एक ऊपरी मंजिल (G+1) भी होगी। इस बहु-स्तरीय पार्किंग में एक साथ करीब 320 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी. पार्किंग का निर्माण कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा.

शहर में नहीं है कोई स्थायी पार्किंग की व्यवस्था

फिलहाल शहर में कोई स्थायी और बड़ी पार्किंग व्यवस्था मौजूद नहीं है. नगर परिषद द्वारा अस्थाई रूप से रिंग रोड पर पार्किंग की व्यवस्था की जाती रही है, लेकिन यह सुविधा भारी पर्यटक दबाव को संभालने में सक्षम नहीं है. ऐसे में महाराणा प्रताप मैदान में बनने वाली बहु-स्तरीय पार्किंग से न केवल पर्यटकों को राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा. नगर परिषद इस योजना के माध्यम से भविष्य की ट्रैफिक चुनौतियों से निपटने की तैयारी कर रही है.

दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए होगी अलग-अलग व्यवस्था

महाराणा प्रताप मैदान में बनने वाली इस पार्किंग में दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी. ग्राउंड फ्लोर के नीचे दो बेसमेंट फ्लोर होंगे, जिनमें वाहन पार्क किए जाएंगे, वहीं ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर भी पार्किंग की सुविधा होगी. इसके चलते एक ही स्थान पर बड़ी संख्या में वाहनों के लिए जगह सुनिश्चित हो सकेगी. इससे हनुमान चौराहा, गोपा चौक, शिव रोड, कलेक्ट्रेट व मुख्य बाजार जैसे व्यस्त इलाकों में यातायात दबाव कम होगा.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स