Jaisalmer : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को जैसलमेर की गलियों में घूमती हुई नजर आई. 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए वित्तमंत्री स्वर्ण नगरी में पहुंची थी. वह रविवार को तनोट माता मंदिर का दर्शन करने भारत-पाक बॉर्डर भी पहुंची.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपनी 3 दिवसीय जैसलमेर यात्रा के बाद दिल्ली लौट गई. उन्होंने शनिवार को होटल मैरियट में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग की जिसमें कई राज्यों के सीएम, उप मुख्यमंत्री व फाइनेंस सेक्रेटरी ने भाग लिया.
वित्तमंत्री ने जैसलमेर को बताया वंडरफुल
तनोट माता मंदिर के दर्शन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसलमेर शहर पहुंची और सोनार किले का भ्रमण किया. इस दौरान वह सोनार फोर्ट की गलियों में घूमते हुए नजर आई, जहां लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया. सोनार फोर्ट को देखकर वित्तमंत्री ने उसे वंडरफुल बताया. वह यहां गलियों में पीले पत्थरों से बने सोनार फोर्ट को देख कर काफी रोमांचित हो गईं.
