Jaisalmer : जैसलमेर में एक रियल एस्टेट कारोबारी के बेटे की शादी की चर्चा जोरों पर है. यह शादी सम रोड पर स्थित होटल सूर्यगढ़ में होने जा रही है. इसमें नोरा फतेही, विशाल-शेखर, विशाल मिश्रा, मामे खान, हर्षदीप कौर और सुनील ग्रोवर समेत कई सितारे शामिल होंगे. ये सभी शादी में अपनी-अपनी परफॉर्मेंस देंगे.
इस डेस्टिनेशन वेडिंग में करीब 800 मेहमान शिरकत करेंगे. बताया जा रहा है कि 9 से 11 दिसंबर तक चलने वाली इस शादी में सोमवार को संगीत का कार्यक्रम है. जानकारी के मुताबिक, इस शादी में हिस्सा लेने करण जौहर व तमन्ना भाटिया भी आने वाले हैं.
350 लग्जरी गाड़ियां की गई बुक
जैसलमेर के लक्की टूर के एमडी कुलजीत सिंह ने बताया कि DLF ग्रुप नामक रियल एस्टेट कारोबारी के घर में शादी है. इस शादी के लिए करीब 350 लग्जरी गाड़ियां बुक की गई है, जिनमें मर्सडीज, BMW के साथ साथ अन्य गाड़ियां शामिल है. शादी 9 से 11 दिसंबर तक होटल सूर्यगढ़ में होगी. इसके लिए जैसलमेर के सभी बड़े होटलों समेत 18 छोटी होटलों को भी बुक किया गया है. सोमवार को संगीत का कार्यक्रम है और मंगलवार 10 दिसंबर को फेरों की रस्में होंगी.
