Jaisalmer : कलेक्टर प्रताप सिंह के आदेशानुसार शुक्रवार से जिले के सभी बाजारों को शाम 5 बजे तक बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा ब्लैकआउट की समय सीमा भी बढ़ाकर 12 घंटे कर दी गई है, जो शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान समस्त प्रकार की लाइटें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव की पृष्ठभूमि में सुरक्षा कारणों से जिले में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजनों जैसे मेलों, जुलूसों, शोभायात्राओं, रैलियों और प्रदर्शनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.
प्रशासन ने जिले के शैक्षणिक एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों को भी बंद करने के आदेश दिए हैं. पहले ही 12वीं तक की स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की जा चुकी थी, अब कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और हॉस्टलों को भी अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और जिला मुख्यालय समेत सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. रामगढ़-तनोट रोड पर भी दोपहर 3 बजे के बाद यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है.
सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
इसके अलावा, जिले के सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, केवल गर्भवती महिलाओं को इसमें छूट दी गई है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे आगामी आदेश तक मुख्यालय पर उपस्थित रहें और किसी भी स्तर पर छुट्टियां स्वीकृत न की जाएं. ब्लैकआउट अवधि में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, विशेष रूप से डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति की अवांछनीय गतिविधि पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. जिले में आपातकाल जैसी स्थिति में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आम जनता से सहयोग की अपील की गई है.
