Rajasthan में पंचायतीराज उपचुनाव का ऐलान, जैसलमेर की इन पंचायतों में 14-15 फरवरी को होगी वोटिंग

Picture of thebawal

thebawal

Rajasthan : राजस्थान में एक बार फिर से चुनावों का बिगुल बज गया है. शुक्रवार को राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. इस घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं. इसमें जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच और वार्ड पंच के कुल 205 खाली पदों को भरने के लिए यह चुनाव होगा. राज्य चुनाव आयोग ने इसके लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया है.

दरअसल, पंचायतीराज संस्थानों के जिन पदों का 5 वर्षीय कार्यकाल जनवरी 2025 और मार्च 2025 में संपूर्ण हो रहा है, उनको छोड़कर बाकी रिक्त सीटों पर उपचुनाव का निर्णय लिया गया है. राज्यभर में ऐसे कुल 205 पद खाली हैं जिनमें 143 पद पंच के हैं. इसमें जिला प्रमुख के 3, प्रधान का 1, उप प्रधान का 1, जिला परिषद के 4, पंचायत समिति सदस्य के 18, सरपंच के 20 और उप सरपंच के 15 पद हैं जिनपर चुनाव होने हैं.

किन पदों पर कब-कब होगी वोटिंग?

इनमें जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान 14 फरवरी को होंगे और वोटों की गिनती 15 फरवरी को होगी. जिला प्रमुख और प्रधान के लिए वोटिंग 16 फरवरी को और उपप्रधान के लिए वोटिंग 17 फरवरी को होगी. सरपंच और पंच के लिए वोटिंग 14 फरवरी और उपसरपंच के लिए वोटिंग 15 फरवरी को होगी.

जैसलमेर की इन पंचायतों में भरे जाएंगे विभिन्न पद

पंचायती राज उपचुनाव को लेकर अब राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर की भी बात कर लेते हैं. जैसलमेर की 7 ग्राम पंचायतों में विभिन्न पदों पर उपचुनाव होंगे. इनमें पारेवर, बाहला, मुलाना, गोमट, इंद्रानगर, रासला और सम ग्राम पंचायत में वार्ड पंचों के कई पद खाली हैं जिनपर चुनाव होगा. इसके साथ ही पारेवर, मुलाना और गोमट में उपसरपंच के खाली पद भी भरे जाएंगे. इसको लेकर इन ग्राम पंचायतों के लोगों में चुनाव को लेकर जोश हाई है. द बवाल इन ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट करेगा जिसमें जनप्रतिनिधियों से बात करने के साथ ही जनता से जुड़े सभी मुद्दे उठाए जाएंगे.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स