Rajasthan Congress : उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार के बाद पीसीसी चीफ डोटासरा एक्शन मोड में,  निष्क्रिय नेताओं पर लेंगे बड़ा फैसला

Picture of thebawal

thebawal

Rajasthan Congress: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार के बाद से गंभीर और एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. सियासी गलियारों में पीसीसी चीफ का एक्शन मोड की चर्चाएं जोरो-शोरो से होने लगी है. डोटासरा ने हाईकमान के सामने भी निष्क्रिय पदाधिकारियों को निकालने तक की बात कह दी हैं. वहीं, अब अगले दो दिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक भी होगी. जिसमें संगठनात्मक विषयों और भविष्य की कई कार्ययोजनाओं पर चर्चा भी हो सकती है.

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय में होने वाली यह बैठक कई मायनों में बेहद खास है. इस बैठक की अध्यक्षता खुद गोविन्द सिंह डोटासरा करेंगे. इसमें 17 पीसीसी उपाध्यक्ष, 50 महासचिव, 114 सचिव और अतिथि के रूप में 5 नेता भी शामिल होंगे. आज प्रदेश भर के पीसीसी पदाधिकारी के साथ चलने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.

उपचुनाव में हार के बाद एक्शन मोड में डोटासरा

पिछले महिने हुए उपचुनाव में 7 में से 6 सीटें हारने के बाद कांग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव की अटकलें काफी तेज हो गई हैं. इसी बीच पार्टी के कई नेताओं ने दिल्ली में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात भी कर चुके हैं. गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अलावा राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे. इस बैठक में उपचुनाव में पार्टी के हार के कारणों सहित कई विषयों पर चर्चा और मंथन हुआ है.

निष्क्रिय नेताओं के खिलाफ एक्शन की बात कह चुके हैं डोटासरा

कांग्रेस हाईकमान के साथ हुई बैठक में पीसीपी चीप गोविन्द सिंह डोटासरा ने फीडबैक देते हुए कहा, कि राजस्थान में कांग्रेस में कई नेता अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं. ऐसे नेताओं की जेब से पार्टी को निकालना होगा. जो निष्क्रिय नेता है, उन पर एक्शन लेना होगा. जो पार्टी के लिए असक्रिय है उसके लिए पार्टी में जगह नहीं होनी चाहिए. साथ ही राजस्थान कांग्रेस में बदलाव, निष्क्रिय नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा भी हुई.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स