Pokhran : महाकुंभ पर सोशल मीडिया के रुख को लेकर भड़के महंत प्रतापपुरी, बोले- केवल कुछ चेहरों की चर्चा

Picture of thebawal

thebawal

Pokhran : महाकुंभ पर सोशल मीडिया के रुख को लेकर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने गहरी आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ में संतों और अध्यात्म की बात होनी चाहिए. लेकिन उसकी जगह सोशल मीडिया केवल कुछ चेहरों की चर्चा कर रहा है. महंत प्रतापपुरी ने इस प्रवृत्ति को साजिश करार दिया है.

दरअसल, पोकरण विधायक का इशारा सोशल मीडिया पर फेमस हो रही मोनालिसा भोसले (माला बेचने वाली लड़की), आईआईटियन बाबा और मॉडल हर्षा की तरफ था. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि सोशल मीडिया ने महाकुंभ को गौंण कर दिया है.

“राजनीतिक स्वार्थ के कारण कुंभ को क्रिटिसाइज कर रहे कुछ लोग”

महंत प्रतापपुरी ने कहा कि करीब डेढ़ सौ साल बाद महाकुंभ का योग बना है. पता नहीं, कितनी पीढ़ियां यह नहीं देख पाई होंगी. हमारा सौभाग्य है कि हम इसे देख पा रहे हैं. महाकुंभ में शामिल होने के लिए अंग्रेज देशों के अलावा मुस्लिम देशों से भी लोग आ रहे हैं और महाकुंभ पर रिसर्च कर रहे हैं. लेकिन भारत में अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते कुछ लोग महाकुंभ को क्रिटिसाइज कर रहे हैं.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स