Jaisalmer : जैसलमेर में अपराधियों को जनप्रतिनिधि पर हमला करना इतना भारी पड़ेगा यह बात उन्होंने कभी सोची नहीं होगी. लेकिन जब पुलिस ने बीच सड़क पर उनकी परेड करवाई तो उनकी सारी हेकड़ी निकल गई. जैसलमेर पुलिस का यह अंदाज देखकर हर कोई उनका मुरीद हो गया.
दरअसल, कुछ दिन पहले देवड़ा सरपंच प्रतिनिधि दातार सिंह भाटी और उनके कुक पर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. दातार सिंह भाटी ने सांगड पुलिस थाने में शिकायत दी जिसमें उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को वह फतेहगढ़ से देवड़ा जा रहे थे. तभी रास्ते में निम्बा गांव के पास घात लगाए बैठे चंद्रवीरसिंह, दिलीपसिंह, सोहनसिंह, गोपालसिंह और रामसिंह ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया.
बदमाशों ने कुक के हाथ-पैर तोड़े
बदमाशों ने उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया और उनके कुक पूनम के हाथ-पैर तोड़ दिए. जब शिकायत मिली तो पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुधीर चौधरी के आदेश पर एएसपी कैलाशदान जुगतावत और सीओ रूपसिंह इंदा के सुपरविजन में अलग-अलग टीमों का गठन किया. पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चंद्रवीरसिंह उर्फ चंद्रपालसिंह और सोहनसिंह को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की बीच बाजार से परेड करवाई ताकि भविष्य में कोई जनप्रतिनिधि पर हमला करने से पहले हजार बार सोचे. यह नजारा देखकर सच में राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य “अपराधियोँ में डर, आमजन में विश्वास” के प्रति लोगों का विश्वास नजर आया. जैसलमेर एसपी ने भी कड़े शब्दों में कहा है कि अपराधियों के खिलाफ जैसलमेर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी और कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं पाएगा.
