Jaisalmer : रामदेवरा में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है. हाल ही में हुई एक बैठक में पुलिस प्रशासन और स्थानीय व्यापारियों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक में पोकरण के डिप्टी भवानीसिंह ने व्यापारियों को चेतावनी दी कि वे अपनी दुकानों को निर्धारित सीमा में ही संचालित करें और दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटा लें. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो प्रशासन जेसीबी मशीनों के माध्यम से अतिक्रमण हटाएगा.
धर्मशालाओं की दीवारों के पास स्थित दुकानों पर भी प्रशासन की नजर है. कई धर्मशाला संचालकों ने अपनी दीवारों के पास अवैध रूप से दुकानों को किराए पर दे रखा है, जिससे यात्रियों और पुलिस जवानों की आवाजाही में समस्या उत्पन्न हो रही है.
अतिक्रमण की समस्या के चलते लिया गया ये फैसला
यह कदम रामदेवरा की धार्मिक नगरी में बढ़ते अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए उठाया गया है. ग्राम पंचायत और पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा. बैठक में रामदेवरा के सरपंच समंदरसिंह, एसएचओ शंकरलाल और व्यापार संघ अध्यक्ष आसूसिंह समेत कई व्यापारी उपस्थित थे.
