Jaisalmer : जैसलमेर के पूर्व जिला प्रमुख व विधायक रहे भोपाल सिंह भाटी की स्मृति में गायों को रेडियम बेल्ट पहनाए गए और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाया गया. इसके लिए लाठी थाना क्षेत्र में गायों के लिए 500 से ज्यादा रेडियम बेल्ट और रिफ्लेक्टर बांटे गए.
यह सराहनीय कार्य स्वर्गीय श्री भोपाल सिंह पूर्व जिला प्रमुख एवं विधायक चैरिटेबल ट्रस्ट बडोड़ा गांव द्वारा किया गया. लाठी थाना अधिकारी राजेश को रिफ्लेक्टिव पट्टी व रेडियम बेल्ट सौंपे गए. इसके साथ ही पुलिस स्पीड नियंत्रण वाहन संबंधित अधिकारी किशना राम, रावल सिंह और रामस्वरूप को भी रेडियम बेल्ट और रिफ्लेक्टिव पट्टी सौंपी गई.
रेडियम पट्टी बांधने से हादसों में आएगी कमी
बड़ौड़ा गांव निवासी देरावर सिंह भाटी ने बताया कि अधिकतर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रेडियम पट्टी नहीं होती है और शाम के समय स्पीड में दिखाई नहीं देने से हादसे होते रहते हैं. वाहनों को रोड के ऊपर बैठी गाय भी नजर नहीं आती है जिससे एक्सीडेंट ज्यादा होते हैं. इसे रोकने के लिए स्वर्गीय श्री भोपाल सिंह पूर्व जिला प्रमुख एवं विधायक चैरिटेबल ट्रस्ट बडोड़ा गांव ने पहल शुरू की है. इसमें रेडियम बेल्ट बांधने और रिफ्लेक्टिव पट्टी लगाने से एक्सीडेंट कम होंगे. इस काम में सहयोग करने वाले रमेश खत्री रामदेव मोटर्स को भी उन्होंने धन्यवाद दिया है.
