Kirodilal Meena : राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता किरोड़ीलाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें अनुशासनहीनता का नोटिस देकर जवाब मांगा था. बुधवार को किरोड़ी के जवाब देने का आखिरी दिन था. इससे पहले ही उन्होंने पार्टी को जवाब भेज दिया है.
किरोड़ीलाल मीणा ने पार्टी को नोटिस के जवाब में लिखा, “मेरा फोन टैप हो रहा है, इसका इनपुट मुझे मिला था. मैंने मीडिया में किसी से भी यह बात नहीं कही. मैंने सामाजिक कार्यक्रम में अपनी बात रखी थी, जिसे किसी ने वायरल कर दिया. मैंने हमेशा पार्टी के लिए काम किया है. मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं.”
CM नहीं बता सकते क्या एक्शन होगा? : किरोड़ी
किरोड़ीलाल ने नोटिस और जवाब को लेकर कहा है कि कार्रवाई का अधिकार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का है. क्या कार्रवाई होगी, ये मंत्री झाबर सिंह खर्रा या मुख्यमंत्री नहीं बता सकते. उन्होंने जवाब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी भेजा है.
