Rajasthan Byelection : राजस्थान उपचुनाव की सातों सीटों का रिजल्ट आ गया है. 7 में से 5 सीटों (झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा, सलूंबर, रामगढ़) पर बीजेपी जीती है. वहीं एक सीट चौरासी पर भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) और एक सीट दौसा में कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा चुनाव जीते हैं.
दौसा विधानसभा सीट से कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा हार गए हैं. यहां 10 बूथों पर रीकाउंटिंग हुई लेकिन मतगणना में कोई अंतर नजर नहीं आया. इस सीट पर हार से किरोड़ीलाल मीणा को तगड़ा झटका लगा है.
यहां सीटवाइज देखें हार-जीत का अंतर
1. खींवसर
खींवसर में उपचुनाव के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं. यहां हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव हार गई है जिससे हनुमान बेनीवाल को तगड़ा झटका लगा है. वहीं यहां भाजपा के रेवंतराम डांगा 14077 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं.
2. सलूंबर
सलूंबर उपचुनाव के लिए हुई मतगणना के आखिरी राउंड में बाजी पलट गई और भाजपा की शांता मीना ने जीत दर्ज की. शांता ने BAP प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा को 1285 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है.
3. रामगढ़
अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत सिंह 13614 वोटों से जीते हैं. बैलेट पेपर के वोट अलग से हैं. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर चुनाव जीत गए हैं. वह दो राउंड की काउंटिंग से पहले ही मतगणना स्थल छोड़कर वहां से चले गए थे.
4. चौरासी
चौरासी विधानसभा उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा ने बड़ी जीत दर्ज की है. वह 24370 वोटों के बड़े अंतर से चुनाव जीते हैं. भाजपा के कारीलाल 64791 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं चौरासी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई.
5. देवली-उनियारा
देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर 4112 वोटों से जीते. यहां बीजेपी को 100599, दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय नरेश मीणा को 59478 और कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा को 31 हजार 295 मत मिले.
6. झुंझुनूं
झुंझुनूं विधानसभा सीट 21 साल बाद बीजेपी की झोली में आई है. यहां से 4 बार चुुनाव जीतने वाली कांग्रेस उपचुनाव में हार गई. भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू ने कांग्रेस के अमित ओला को 42848 वोटों के बड़े अंतर से चुनाव हराया है.
7. दौसा
दौसा में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा की हार से उनके भाई और कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा ने करीब 2300 वोटों के अंतर से बीजेपी के जगमोहन मीणा को चुनाव हरा दिया. जगमोहन मीणा ने रिकाउंटिंग की मांग की लेकिन दोबारा मतगणना में कोई अंतर नहीं आया.
