Rajasthan : राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था में 13 युवा आईएएस ऑफिसर्स की एंट्री होने वाली है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2024 बैच के आईएएस ऑफिसर्स में से 13 युवा आईएएस को राजस्थान कैडर आवंटित किया है. फिलहाल ये आईएएस ऑफिसर्स मसूरी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. ट्रेनिंग पूरी होती ही ये जल्द ही राजस्थान आएंगे और बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे. ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं उन 13 आईएएस ऑफिसर की जो भविष्य में राजस्थान की तस्वीर बदलते हुए नजर आएंगे.
2024 बैच से दिल्ली की सृष्टि डबास, यूपी की ऐश्वर्या प्रजापति व मेधा आनंद, झारखंड की स्वाति शर्मा, एमपी की आराधना चौहान और महाराष्ट्र की राजपूत नेहा उधवसिंह को राजस्थान कैडर आवंटित किया गया है. इसके अलावा यूपी के मृणाल कुमार, हिमाचल प्रदेश के रोहित वर्मा और महाराष्ट्र के भानु शर्मा को भी राजस्थान कैडर आवंटित हुआ है. केवल चार आईएएस अधिकारी ऐसे हैं जो राजस्थान के ही रहने वाले हैं. इनमें बाड़मेर के मोहनलाल, सिरोही के रविंद्र कुमार मेघवाल, सीकर के चौधरी बिरजू गोपाल और बहरोड की अदिति यादव शामिल है.
राजस्थान ने 52 आईएएस मांगे लेकिन मिले सिर्फ 13
राजस्थान ने केंद्र से 52 आईएएस मांगे, लेकिन केंद्र ने 13 आईएएस अफसर ही दिए. हालांकि पिछले साल की तुलना में केंद्र सरकार ने राजस्थान को 4 आईएएस अधिकारी ज्यादा दिए हैं. राजस्थान के युवाओं के लिए एक अच्छी बात यह है कि आईएएस में उनका रुतबा लगातार दूसरे साल भी कायम रहा है. सिविल सेवा परीक्षा 2023 में देशभर में चयनित 180 आईएएस में से 23 राजस्थान के रहने वाले हैं. खास बात ये है कि राजस्थान को आवंटित 13 आईएएस में दो टॉप दस रैंक हासिल करने वाले हैं. इसमें दिल्ली की सृष्टि की छठी और यूपी के दसवीं रैंक वाली ऐश्वर्या प्रजापति शामिल हैं।
जल्द बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे ये युवा आईएएस अधिकारी
राजस्थान में पिछले दिनों कई आईएएस अफसरों के दिल्ली डेपुटेशन पर जाने से प्रदेश में आईएएस अफसरों की कमी खल रही है. प्रदेश में 17 नए जिले एवं तीन नए संभाग बनाए जाने से आईएएस की जरूरत और बढ़ गई है. ऐसे में 13 नए आईएएस अफसर मिलने से राजस्थान को काफी राहत मिली है. आने वाले समय में ये युवा आईएएस अधिकारी राजस्थान के प्रशासनिक महकमों में बड़ी जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे और अपने फैसलों से प्रदेश की तस्वीर बदलेंगे.
