Rajasthan : राजस्थान में 15 जनवरी तक होंगे ट्रांसफर, सरकार ने बढ़ाई तारीख

Picture of thebawal

thebawal

Rajasthan : राजस्थान सरकार ने बताया है कि अब प्रदेश के विभागों में 15 जनवरी तक ट्रांसफर हो सकेंगे. सरकार ने 30 दिसंबर को 10 जनवरी तक के लिए तबादलों से बैन हटाया था. लेकिन अधिकतर विभागों में तबादले नहीं होने के चलते अब इस तारीख को 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है.

सीएम भजनलाल शर्मा की मंजूरी के बाद तबादलों से छूट की अवधि को बढ़ाया गया है. इससे पहले सत्ता पक्ष के कई विधायकों ने तबादलों से छूट की अवधि को बढ़ाने की मांग की थी.

सत्ताधारी MLA और नेताओं की चलेगी सिफारिश

तबादलों में पिछली सरकारों की तरह इस बार भी सत्ताधारी पार्टी के नेताओं और विधायकों की सिफारिश चलेगी. विधायकों के अलावा बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों की भी सिफारिश चलेगी. एक अनुमान के मुताबिक, 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों का ट्रांसफर होगा. मेडिकल, ऊर्जा, पुलिस और पीएचईडी विभाग में सबसे ज्यादा ट्रांसफर होने की उम्मीद है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स