Rajasthan SI Paper Leak : राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती-2021 परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग पर रोक लगा दी. गुरुवार को कोर्ट का यह फैसला आया. सरकार ने हाईकोर्ट को बताया था कि वह सब इंस्पेक्टर परीक्षा को रद्द नहीं करेगी जिसके बाद कोर्ट ने यह निर्णय सुनाया.
इस मामले जस्टिस समीर जैन की अदालत में सुनवाई हुई. राजस्थान सरकार ने हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा था कि इस भर्ती परीक्षा की जांच एसआईटी कर रही है जो आगे भी जारी रहेगी. अभी तक कई आरोपियों को पकड़ा गया है और जांच में खुलासा होने पर और भी गिरफ्तारियां की जाएंगी.
10 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
दरअसल, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था जिसके बाद एसओजी की जांच में कई डमी कैंडिडेट बैठाने का मामला भी सामने आया था. करीब 50 ट्रेनी एसआई को एसओजी अरेस्ट कर चुकी है. कोर्ट ने अब इस भर्ती में किसी भी ट्रेनिंग-पोस्टिंग पर रोक लगा दी है और आगे की सुनवाई के लिए 10 फरवरी 2025 की डेट तय की है.
