Jaisalmer News: ओरण भूमि को निजी कंपनी से बचाने के लिए शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है. भाटी गुरुवार को ग्रामीणों के साथ एक बार फिर से धरने पर बैठे हैं. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक लिखित में आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक वो काम शुरू नहीं होने देंगे.
रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन पूछा कि ये जीएसएस आप किसके लिए बनवा रहे हैं? ये सरकार नहीं बना रही है. ये तो मल्टीनेशनल कंपनी अडानी बना रही है. यहां बिजली का संकट कितना है ये आपको पता है क्या? जब तक लिखित में आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक कोई काम शुरू नहीं होगा.
भाटी बोले- ये हम सबकी लड़ाई है
शिव विधायक ने प्रशासन से बात करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य कानून-व्यवस्था तोड़ने का नहीं है. अगर आप हमें लिखित में देते हैं तो हम आपके सामने काम शुरू करवाएंगे. जब तक लिखित में नहीं देते हो यह काम शुरू नहीं होगा. भाटी ने प्रशासन से पूछा कि आप जनता को लेकर रिस्पॉन्सिबल हैं या कंपनी को लेकर. ये तहसीलदार, डिप्टी साहब और ना ही मेरा मामला है. ये तो हम सबकी लड़ाई है.
सदन में भी उठा चुका हूं बिजली संकट का मुद्दा : भाटी
रविंद्र भाटी ने कहा कि राजस्थान में जितनी बिजली की खपत होती है उतनी बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर का ऐरिया दे देता है. फिर भी यहां बिजली का इतना ज्यादा क्राइसिस है. भड़ला वगैरह जो प्लांट हैं वो इतने लंबे समय से चल रहे हैं लेकिन यहां के लोगों को बिजली नहीं मिल रही है ये बाहर जा रही है. मैं तो सदन में भी यह बात पूछ चुका हूं.
