Jaisalmer : राजस्थान की भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने पर जैसलमेर में रन फॉर विकसित राजस्थान के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें राजस्थान सरकार के गौपालन मंत्री ओर जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने रन फॉर विकसित राजस्थान रैली को हरी झंडी दिखाई.
कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार समेत कई लोगों की मौजूदगी रही. इस रैली में भाग ले रहे युवाओं में खासा उत्साह और जोश नजर आया.
मंत्री जोराराम ने गिनवाई सरकार की उपलब्धियां
इस दौरान मंत्री जोराराम कुमावत ने राजस्थान सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां भी गिनवाई. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार जनता के विकास कार्यों के लिए हमेशा आगे रहती है और एक साल में कई बड़े विकास के काम हुए हैं.
