Bollywood : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात चाकू से हमला किया गया जिसमें उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर पर कई जगह चाकू लगा है. यह हमला उनके मुंबई में बांद्रा स्थित घर पर किया गया. हमले के बाद सैफ को देर रात लीलावती हॉस्पिटल में लाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई.
दरअसल, बताया जा रहा है कि हमलावर चोरी की नीयत से घर में घुसा था. उसने सैफ की मेड से बहस की. जब एक्टर ने उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ पर हमला किया और इस हमले वे घायल हो गए. हमले में सैफ के घर का एक कर्मचारी (मेड) भी जख्मी हुआ है.
सैफ को 6 बार चाकू घोंपा गया
लीलावती अस्पताल के COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को 6 बार चाकू घोंपा गया और उनमें से 2 घाव गहरे हैं. एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास लगा है. डॉक्टर लीना और डॉक्टर नितिन डांगे, सैफ अली खान का इलाज कर रहे हैं.
हमले के वक्त परिवार के बाकी सदस्य कहां थे, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उनकी बहन करीना, दोस्त रिया और सोनम कपूर दिख रही है.
