Jaisalmer : जैसलमेर के पारेवर गांव की नागवंशी कॉलोनी, भीम कुंज (शिवदानाराम राठौड़ के आवास) में बुधवार को संत रविदास महाराज की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई. लोगों ने रविदास महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अम्बेडकर जन कल्याण एवं ग्राम विकास संस्था पारेवर ने किया.
कार्यक्रम में मौजूद संस्था के सक्रिय सदस्य धर्मेन्द्र राठौड़ ने बताया कि संस्था के संरक्षक एवं “भारत मुक्ति मोर्चा” के प्रदेश प्रभारी शिवदानाराम राठौड़ ने सतगुरु रविदास महाराज के जीवन परिचय के बारे में सभी को अवगत कराया. इसके अलावा प्रभुराम राठौड़ ने लोगों को रविदास महाराज के संघर्ष और उनकी विचारधारा पर चलने की बात कही.
कार्यक्रम में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी रहीं मौजूद
संत रविदास महाराज की जयंती समारोह में शिवदानाराम राठौड़ (प्रदेश प्रभारी: भारत मुक्ति मोर्चा), प्रभुराम राठौड़ (रिटायर्ड अध्यापक), चांदनाराम राठौड़ (अध्यापक), गेनाराम राठौड़, पूनमाराम राठौड़ (रिटायर्ड ए.एस.आई.), गिरधारीराम राठौड़ (एस. एस.बी.), गोपीराम दहिया (व्याख्याता), सुशील चंद (व.अध्यापक), गोविंदराम मीणा (कनिष्ठ सहायक), अचलाराम राठौड़, आम्बाराम राठौड़ (अध्यापक), हीरालाल राठौड़, धर्मेन्द्र राठौड़, कैलाश राठौड़, राजेश राठौड़, तोगेश राठौड़ के साथ कई बच्चे, बुजुर्ग भी मौजूद रहें. कार्यक्रम में महिलाओं में गुजर देवी, पेम्पोदेवी, लहरी देवी और सीता देवी मौजूद रहीं.
