Saleh Mohammad : राजस्थान सरकार में पूर्व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद का दरगाह मामले को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जब मोहन भागवत कहते हैं कि हर मस्जिद दरगाह के नीचे मंदिर ढूंढना बंद करें तो वह अपने लोगों को भी रोके. उन लोगों को साफ संदेश दें कि हमारे देश का और राजस्थान का माहौल खराब ना करें.
पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, “आज देश का दुर्भाग्य है कि एक संगठन के लोग निचली अदालतों में जाते हैं और वहां झूठे साक्ष्य पेश करके कहते हैं कि यहां एक मंदिर था. आज देश में कानून बना हुआ है कि 1947 के बाद में जो भी धार्मिक स्थल जहां बना हुआ है उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. इसके बावजूद भी इस तरह के फैसले यदि आते हैं तो कम से कम मेरा तो ये मानना है कि निचली अदालतों को भी ये देखना चाहिए कि कोई व्यक्ति यदि ऐसा दावा लगा रहा है तो उसमें कितना दम है.”
PM मोदी से की एक्शन लेने की अपील
बंटोगे तो कटोगे जैसे बयान को लेकर सालेह मोहम्मद ने बताया कि ऐसे बयान उकसाने वाले हैं. ऐसे बयानों से सत्ता तो मिल जाएगी लेकिन शांति स्थापित नहीं हो पाएगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि पीएम देश का माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लें.
