Jaisalmer : जैसलमेर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 किलो डोडा-पोस्त के साथ एक तस्कर को अरेस्ट किया है. पुलिस ने उसके घर से डोडा-पोस्त की ब्रिकी में इस्तेमाल करने वाली प्लास्टिक की थैलियॉ, मिक्सी और इलेक्ट्रिक कांटा भी बरामद किया है. पुलिस तस्कर से लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है.
फलसूंड थाना पुलिस व सांकड़ा थाना पुलिस ने तस्कर नारायणराम को 28KG 444 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ पकड़ा है. सांकड़ा थाना एसएचओ नाथुसिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एसपी सुधीर चौधरी के आदेशानुसार फलसूंड थाना पुलिस व सांकड़ा थाना पुलिस ने एसएचओ नाथुसिंह के नेतृत्व में ये एक्शन लिया गया.
घर पर बनाकर बेचता था डोडा-पोस्त
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नारायण राम पुत्र सुखाराम, निवासी भीखोड़ाई जूनी डोडा पोस्त बेच रहा है. एसएचओ नाथु सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर उसके घर दबिश दी गई तो उसके कब्जे से 28 किलो 444 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ. नारायण राम के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वह घर पर ही डोडा पोस्त बनाकर बेचता था. तस्कर को पकड़ने में सांकड़ा थाना एसएचओ नाथु सिंह के साथ, फलसूंड थाना प्रभारी कालूसिंह, कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह, रामलाल, भागीरथ, सुरजपाल सिंह, भोपाल सिंह और सवाई सिंह शामिल रहे.
