Jaisalmer : जैसलमेर के मजदूर पाड़ा में सोना होटल के पास एक सुनसान प्लॉट की झाड़ियों में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जब बच्चे खेल रहे थे तब उन्होंने वहां शव को देखा.
बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम 6 बजे से युवक लापता था और वह जोधपुर से शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर आया था. युवक का नाम योगेश सोनी है जिसकी उम्र करीब 35 साल है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच पड़ताल करने में जुट गई है. मीडिया से बातचीत में मामले को लेकर शहर कोतवाल प्रेमदान ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को बरामद कर लिया है और जांच पड़ताल के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
