Rajasthan : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों के शो के बीच में से उठकर चले जाने पर मशहूर सिंगर सोनू निगम भड़क गए हैं. उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. दरअसल, सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत जयपुर के रामबाग होटल में सोनू निगम का कॉन्सर्ट था. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बीच में ही भजनलाल शर्मा और सरकार के मंत्री वहां से निकल गए.
सीएम भजनलाल शर्मा और मंत्रियों के प्रति नाराजगी जताते हुए सोनू निगम ने वीडियो में कहा, “मेरा आपसे निवदेन है कि अगर आपको जाना है तो आया ही मत करो. शो से पहले ही चले जाया करो. मुझे मालूम है कि आप लोग महान लोग हैं. आप बहुत बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. शो में बैठकर अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहिए. आपको पहले ही चले जाना चाहिए.”
11 दिसंबर तक चलेगा राइजिंग राजस्थान
राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस समिट में हिस्सा लेने आए देसी-विदेशी मेहमानों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत से रूबरू करवाने की कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित मंत्री परिषद् के सदस्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर देश-विदेश से आए डेलिगेट्स, उद्योगपति व निवेशक भी मौजूद रहे.
