Share Market : सेंसेक्स में करीब 600 अंक की गिरावट, निफ्टी भी 200 अंक लुढ़का

Picture of thebawal

thebawal

Share Market : सोमवार (13 जनवरी) को सेंसेक्स में करीब 600 अंकों की गिरावट देखी गई और ये 76,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. करीब 200 अंक की गिरावट के साथ निफ्टी 23,200 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 4 में तेजी जबकि बाकी सभी 26 में गिरावट है.

वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 5 में तेजी और 45 में गिरावट है. NSE सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 2.91% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा मेटल में 1.06%, हेल्थकेयर में 1.30% के साथ-साथ ऑटो, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी गिरावट देखी जा रही है.

ग्लोबल मार्केट में भी दिख रही गिरावट?

शुक्रवार (10 जनवरी) को एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 1.05% की गिरावट रही. वहीं, कोरिया के कोस्पी में आज 1.21% की गिरावट देखने को मिल रही है. चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में भी आज 0.45% की गिरावट नजर आ रही है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स