Bollywood : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार अपनी किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज पर बन रही फिल्म ‘छावा’ पर दिए गए बयान को लेकर! स्वरा के इस बयान ने मराठा समुदाय और कई लोगों की भावनाओं को आहत कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर #BoycottSwara ट्रेंड करने लगा!
अब सवाल ये है कि आखिर स्वरा भास्कर ने ऐसा क्या कह दिया कि लोग भड़क गए? क्या यह सिर्फ एक फिल्मी बयान है या फिर सोची-समझी चाल? दरअसल, विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा रिलीज हो चुकी है. फिल्म के एक सीन में मुगलों द्वारा संभाजी महाराज को यातनाएं देते दिखाया गया है, जिस पर जनता का इमोशनल रिएक्शन सामने आया है. पब्लिक रिएक्शन देखकर स्वरा भास्कर ने देश में बढ़ रहे भगदड़ के मामलों की बजाए फिल्म को तवज्जों देने पर समाज पर तंज कसा है.
स्वरा भास्कर ने अपने X अकाउंट पर लिखा, एक ऐसा समाज जो भगदड़ और मिस मैनेजमेंट, भयानक मौतों के बाद लाशों को बुलडोजर से उठाए जाने की बजाय एक फिक्शनल फिल्म में हिंदुओं के साथ 500 साल पहले हुई यातनाओं से ज्यादा क्रोधित है, ऐसा समाज दिमाग और आत्मा से मरा हुआ है.
जमकर हो रही स्वरा भास्कर की ट्रोलिंग
स्वरा का ट्वीट सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग होने लगी. एक यूजर ने उनकी पोस्ट के जवाब में लिखा, एक कन्वर्टेड मोहतरमा इसलिए परेशान हैं क्योंकि एक फिल्म में ताज महल और मुगल-ए-आजम जैसी इमेजनरी फिक्शनल लव स्टोरीज की जगह कट्टर मुगलों का असल इतिहास दिखाया गया है. ये साबित करिए कि सलीम और अनारकली की कहानी असल है और औरंगजेब ने संभाजी को टॉर्चर नहीं किया था. एक अन्य यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, इसके पास इतना दुस्साहस है कि इसने छत्रपति संभाजी महाराज की गरिमा को फिक्शनल और औरंगजेब के अत्याचारों को फेक कहा है. इसने मराठाओं की गरिमा को नकार दिया और ये महाराष्ट्र में रहती है.
