Jodhpur : राजस्थान के जोधपुर शहर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. मामला तब सामने आया जब पत्नी कथित रूप से घर से दवाई लेने के बहाने निकली और फिर वापस नहीं लौटी.
पति का दावा है कि उसकी पत्नी घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि भी अपने साथ ले गई और अब किसी अन्य पुरुष के साथ रह रही है. पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट के जरिए मामला दर्ज करवाया है.
तीन साल पहले हुई थी शादी
शिकायतकर्ता विशनाराम मेघवाल ने बताया कि उसकी शादी शिवानी नामक युवती से 16 जून 2021 को जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ. शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बीते कुछ महीनों से संबंधों में खटास आने लगी थी. विशनाराम ने बताया कि वह नौकरी के सिलसिले में बेंगलुरु में कार्यरत था, और इस दौरान उसकी पत्नी बेटी को लेकर अपने मायके या अन्य स्थानों पर जाती थी.
दवाई लाने का बहाना बना कर हो गई गायब
विशनाराम के अनुसार, एक दिन उसकी पत्नी शिवानी ने बताया कि वह बेटी को दवाई दिलाने के लिए पावटा अस्पताल जा रही है, लेकिन वह वापस नहीं लौटी. जब उसने बार-बार संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला. विशनाराम को शक हुआ और उसने अपने भाई को बनाड़ थाने भेजकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. उस समय वह खुद बेंगलुरु में था, इसलिए पुलिस कार्यवाही के लिए उसने अपने परिवार के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी. पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई और मामला दर्ज नहीं किया. बार-बार गुहार लगाने के बावजूद जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो उसे मजबूरन अदालत का सहारा लेना पड़ा. अदालत के निर्देश पर अब मामला बनाड़ थाने में दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
